यूपी-हरियाणा में जानलेवा कोहरा, इन चार राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

यमुना एक्सप्रेस पर वे एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर की वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 24 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. कारण ये रहा कि सड़क पर कोहरे की ऐसी परत मौजूद थी कि ड्राइवर को कुछ दिखा ही नहीं और ये सड़क दुर्घटना हो गई.

इसी तरह ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में भी एक ट्रक लो विजिबिलिटी की वजह से डिवाइडर से जा टकराया. बुलंदशहर अलीगढ़ रोड पर भी कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई और 6 घायल बताए गए.

कौशांबी में भी मंगलरवार को कोहरे एक बड़ी सड़क दुर्घटना करवा दी. एक बाइक खड़े हुए ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार की मौत हो गई और उसके दूसरे साथी को गंभीर हालत में पास के ही अस्पताल में भर्ती करवााय गया.

सड़क हादसे के मामले में सीतापुर भी पीछे नहीं रहा जहां पर कोहरे ने ही कई वाहनों की एक ट्रक में टक्कर करवा दी. उस टक्कर में आठ लोग घायल हो गए, चार को तो गंभीर चोटें आईं. अब ये सड़क दुर्घटनाएं बीते कुछ दिनों में ज्यादा बढ़ गई हैं

जब से तापमान गिरा है, कोहरे ने सड़कों पर दस्तक दी है. उस वजह से ही जगह-जगह ये हादसे हो रहे हैं. अभी के लिए इस कोहरे से या कह लीजिए ठंड के टॉर्चर से राहत नहीं मिलने वाली है.

‘मैंडूस’ से आज भी इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, UP में बढ़ा कोहरा हरियाणा में भी मौसम का मिजाज लोगों की परीक्षा लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के Narnaul में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेलशियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठंड लगातार बढ़ती दिखाई पड़ रही है,जिसके चलते सुबह सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है और इसी नाते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया कि,2 दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार हैं.

वहीं मौसम विभाग के प्रमुख डॉ दानिश ने बताया कि,2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड रहेगी,रात में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा और सुबह होते होते गलन भी थोड़ी बढ़ जाएगी लेकिन जैसे-जैसे सुबह का समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे गर्माहट महसूस होने लगेगी.