सस्ता हुआ सोना-चांदी, घर में है शादी तो पहले जान लें आज का रेट

Gold Silver Price Today 16th December 2022: सोने में लगातार चल रही तेजी पर कल ब्रेक लग गया था और ये गिरावट आज भी जारी है। हालांकि, आज ये गिरावट मामूली रही।

ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 53,885 रुपये पर आ गया। आज इसमें 9 रुपये की गिरावट आई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 261 रुपये कम होकर 66,307 रुपये पर आ गया।

कल गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,894 रुपये पर बंद हुआ और आज गोल्ड 53,885 रुपये के दाम पर आ गया है। गोल्ड 9 रुपये गिरा है। गोल्ड का अब तक का पीक 56,600 रुपये रहा है

और ये अभी अपने पीक से करीब 2,800 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 8 रुपये सस्ता होकर 49,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है।

साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

सोने का भाव 54,400 रुपये के पार जाने के बाद नीचे आ गया। एक्सपर्ट का अभी भी मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में ही कारोबार कर रहा है और इसमें आगे भी यही ट्रेंड नजर आने वाला है।